आज के समय में इंडिया में, जहा नौकरी मिलना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है इसलिए बहुत सारे लोग अपना बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है. लेकिन बहुत सारे लोगो के सामने एक बहुत बड़ी समस्या आती है, पैसा. जी हा सही पढ़ा आपने पैसा एक बहुत बड़ी समस्या बन जाती है कोई नया बिज़नेस स्टार्ट करने में. क्युकी हमें प्रोडक्ट, सर्विस, ऑफिस, काम करने के लिए लोग ये सब खुद संभालना पड़ता है इसलिए हमें सुरुआत में ही एक बहुत बड़ा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है.
किन्तु नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहा आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट या एक बहुत ही छोटी सी इन्वेस्टमेंट करके अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है. अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी बेसिक बाते नहीं जानते है तो पहले निचे दिए पोस्ट पढ़े ताकि ये पोस्ट का हर पॉइंट आप आसानी से समझ सके.
नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी बेसिक जानकारी :
प्रोडक्ट का प्रयोग खुद के लिए करे :
किसी भी कंपनी के साथ जुड़ने के बाद सबसे पहले आपको उनकी प्रोडक्ट को सही तरीके से प्रयोग करनी है. इससे होगा ये की जब आप प्रोडक्ट खुद पे प्रयोग करेंगे तो आपको उस प्रोडक्ट की क्वालिटी का अंदाज़ा लगेगा, आपका उस प्रोडक्ट पे भरोशा बढेगा, आप उस प्रोडक्ट के फायदे को अच्छे से समझ पाएंगे, और जब आप किसी और को उस प्रोडक्ट के बारे में समझायेंगे, उस प्रोडक्ट के फायदे को समझायेंगे तो आपके बातो में कॉन्फिडेंस दिखेगा तो सामने वाला इंसान आसानी से उस प्रोडक्ट को लेने के लिए राज़ी हो जायेगा.
और अगर आपको खुद अपनी कंपनी का प्रोडक्ट इस्तेमाल करके फायदा नहीं हो रहा, तो मेरी राय में आपको कंपनी बदल लेनी चाहिए.
एक लिस्ट बनाये :
एक बार जब आपको प्रोडक्ट पसंद आ गयी, आपने प्रोडक्ट के फायदे के बारे में सही से समझ लिया. फिर आप अपने जाने वालो को एक लिस्ट बनाये. जिस लिस्ट में आपके परिवार के लोग, आपके दोस्त, आपके सोशल मीडिया दोस्त, आपके सहपाठी, और ऐसा कोई भी इंसान जिसको आप ठीक ठाक से जानते हो, वो हो सकता है.
लिस्ट बनाना जरुरी इसलिए है की आप अपने काम को सही तरीके से ट्रैक कर सके. जैसे जैसे आप काम करते जायेंगे आपको लिस्ट बनाने की इम्पोर्टेंस का समझ आते जायेगा.
एक Schedule बनाये :
आपको पता होगा की किसी बिज़नेस को सही से चलाने के लिए एक प्रॉपर Schedule होता है . और आप भी यह बिज़नेस स्टार्ट करने जा रहे है. इसलिए अपनी बिज़नेस के लिए एक प्रॉपर Schedule बनाये. और उस Schedule में लिस्ट के सभी इंसान से मिलने का दिन और समय निर्धारित करे. और उस लिस्ट को अपनी UPLINE के साथ शेयर करे. और उनके साथ मिलके उस लिस्ट के हिसाब से सभी से मिले और अपनी कंपनी, प्रोडक्ट और बिज़नेस प्लान के बारे में सबको समझाए.
ऊपर लिखे तीनो स्टेप करने का मतलब है, की आपने अपने बिज़नेस आईडिया के बारे में लोगो को जानकारी दिया है. यहाँ पे एक बात अच्छे से ध्यान देने वाली है, आपने जितने लोगो को अपना प्लान समझाया है, उसमे से कुछ लोग ऐसे होंगे जो केवल आपकी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उत्सुक होंगे. उनको आप अपने बिज़नेस प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी देके उनको कंफ्यूज ना करे.
अब आपने जिन जिन लोगो को भी जानकारी दिया है, उसमे से जो लोग बिज़नेस प्लान में इक्षुक होंगे, वो आपके बिज़नेस को समझने की कोशिश कर रहे होंगे. उनके मन में कुछ सवाल चल रहे होंगे, जिसका जबाब वो शायद इन्टरनेट पे ढूंढना स्टार्ट कर दे. आपको ये ध्यान रखना है की जो भी इंसान बिज़नेस प्लान में इक्षुक है, उन्हें आप बिलकुल अगले दिन मिले, और उनकी सारी सवाल का जबाब देके, उनके Doubts ख़तम कर दे. लोगो की Doubts ख़तम करने के लिए आप हमारी आर्टिकल्स भी उनको पढवा सकते है. जैसे ही उस इंसान के सारे सवालो के जबाब उसे मिल जायेंगे, वो आपके साथ बिज़नेस स्टार्ट कर देगा.
सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे :
सोशल मीडिया पे हम अपना पूरा समय, बेकार की कामो में बर्बाद कर देते है, लेकिन आप सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करके अपनी बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है. सबसे पहले सोशल मीडिया पे एक अच्छी सी प्रोफाइल बनाये, वहा पे आप अपनी प्रोडक्ट्स के बारे में लिख कर लोगो को बताये. अपने बिज़नेस के बारे में बताये, अपनी सफलताओ के बारे में बताये. जिससे लोग आपसे जुड़े और आपसे इम्प्रेस हो. ऐसा करके आप सोशल मीडिया से भी अपने बिज़नेस को फैला सकते है.
हमेशा अनुशाशन(Discipline) में रहे :
क्युकी अब आप एक बिज़नेस के मालिक है. लोग आपको देखकर आपके बिज़नेस को भी जज करेंगे, इसलिए आपका एक अच्छे अनुशाशन में रहना बहुत जरुरी है. और नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री की भी कुछ अनुशाशन होते है, जैसे UPLINE को हमेशा सर बुलाना, DOWNLINE को जी बुलाना इत्यादि का पालन करे. क्युकी आप जिस तरीके से इस बिज़नेस को करेंगे आपकी DOWNLINE भी आपको फॉलो करेगी और वैसे ही करेगी. इसलिए अगर आप चाहते है की आपकी DOWNLINE अनुशाशन को फॉलो करे, तो सबसे पहले आपका अनुशाषित होना जरुरी है.
अब जब आपके साथ कुछ लोग जुड़ चुके होंगे. तो सबसे पहले आपको उन सबसे ऊपर की चारो स्टेप्स फॉलो करवाने है. इस तरह से आपकी लिस्ट और आपके DOWNLINE की लिस्ट मिलाकर अब आपके पास एक बहुत बड़ी लिस्ट तैयार हो जाएगी, जिसपे आपको काम स्टार्ट करना है.
अपनी एक ड्रीम लिस्ट बनाये :
आपको अपनी एक ड्रीम लिस्ट बनानी है, जिसमे आप वो सब चीज़े लिखे जो आप अपनी ज़िन्दगी में पाना चाहते हो या करना चाहते हो. हर एक छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी ड्रीम्स लिखे. आप अपने इस ड्रीम्स को तिन भाग में बाट कर लिखे, जिसमे पहले होगा " Short Term Dream". इसमें आप वो सब ड्रीम्स लिखे जिसे आप अगले 6 महीने में पूरा करना चाहते हो. दूसरा " Long Term Dream", इसमें वो सब ड्रीम जो आप अपनी लाइफ में पाना चाहते हो.
Home Meetings (होम मीटिंग्स) लेना स्टार्ट करे :
अब आपको अपनी DOWNLINE के साथ मिलकर होम मीटिंग्स लेनी पड़ेगी. क्युकी अब आपकी गेस्ट्स की लिस्ट ज्यादा है, और इतनी जल्दी एक एक करके सभी तक पंहुचा नहीं जा सकता, इसलिए अब आपको 5 से 10 लोगो की होम मीटिंग्स में गेस्ट्स को बुला के उन्हें अपना प्लान और प्रोडक्ट के बारे में समझाना होगा. जिससे आपकी बिज़नेस तेज़ी से बढ़ेगी.
किताबे पढना स्टार्ट करे :
अब आप एक ऐसे लेवल पे पहुच चुके है जहा आपके पास एक टीम है, एक बिज़नेस है जो धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. तो अब आपको भी धीरे धीरे अपनी नॉलेज(ज्ञान) को अपडेट करते रहना पड़ेगा. और नयी नयी चीज़े सीखनी पड़ेगी. जैसे बिज़नेस को और तेज़ी से कैसे ग्रो करे, लोगो को कैसे संभाले, अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को कैसे और बेहतर करे, इत्यादि.
ये कुछ बुक्स है जो आपको जरुर पढनी चाहिए :
RICH DAD POOR DAD --> यहाँ से ख़रीदे Hindi Edition , English Edition
QUESTION ARE THE ANSWERS --> यहाँ से ख़रीदे Hindi Edition , English Edition
THE BUSINESS SCHOOL --> यहाँ से ख़रीदे Hindi Edition , English Edition
और भी बहुत सारी किताबे है, जिसकी जानकारी मै आपको समय समय पे इस ब्लॉग पे देता रहूँगा.आगे इस ब्लॉग में नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी बहुत सारी किताबो की SUMMARY आने वाली है, इसलिए इस ब्लॉग को जरुर फॉलो करले.
बड़ी मीटिंग्स लेनी शुरू करे :
अब आपके पास एक अच्छी खासी टीम बन चुकी है. आप बहुत सारी अच्छी अच्छी किताबे पढ़ कर अपना ज्ञान बढ़ा चुके है. इसका मतलब है, अब आप बड़ी मीटिंग्स लेने के काबिल बन चुके है. अब आपको अपनी टीम के साथ मिलके हर सप्ताह एक 2०० से 5०० लोगो की मीटिंग्स करवानी स्टार्ट करनी है. इससे आप अपनी बिज़नेस को वहुत ज्यादा तेज़ी से बढ़ा सकते है. और साथ साथ अपनी प्रेजेंटेशन स्किल्स को तो आप और अच्छा कर ही रहे होते है. बड़ी मीटिंग्स लेने से आपकी बहुत ज्यादा लोगो के बिच माइक पे बोलने की डर भी ख़तम हो जाएगी, और आप एक फ़्लूएंट स्पीकर(Fluent Speaker) बन पाएंगे, जो आपको ज़िन्दगी में हमेशा काम आयेगी.
UPLINE और DOWNLINE से हमेशा जुड़े रहे :
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में आपका एक दुसरे से जुदा रहना बहुत ही ज्यादा जरुरी है. क्युकी अगर आप किसी सिटी या स्टेट में नहीं भी है, लेकिन आपका कोई गेस्ट वहा का रहने वाला है, तो आप उसे वहा की मीटिंग में बैठने के लिए भेज सकते है. जिससे वो बिज़नेस प्लान समझ सके. फिर आप उसकी जो सवाल बच जाएगी उसका जबाब देके उसे आप अपने बिज़नेस में ला सकते है. ये सब तभी संभव है जब आपको हर सिटी में होने वाली मीटिंग्स के बारे में जानकारी मिलती रहे, और ये तभी संभव है जब आप सभी के संपर्क में रहे. इसलिए लोगो से हमेशा जुड़े रहना जरुरी है.
हमेशा पॉजिटिव लोगो के साथ रहे :
ये पॉइंट सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नहीं बल्कि आपकी ज़िन्दगी में हर जगह काम आयेगी. आप हमेशा कोशिश करे पॉजिटिव लोगो के साथ ज्यादा से ज्यादा अपना समय बिताने का. क्युकी अगर आप नेगेटिव लोगो के साथ ज्यादा रहेंगे तो वो लोग आपके मन में खुद के काबिलियत पे सवाल पैदा कर देंगे. फिर आप मै कर पाउँगा या नहीं? मुझसे हो पायेगा या नहीं ? ऐसे सवालो में फसकर रह जायेंगे. और आपकी बिज़नेस की ग्रोथ ख़तम हो जाएगी .
इसलिए हमेशा पॉजिटिव लोगो के साथ रहे, क्युकी वो आपको हमेशा ये फील कराएँगे की आप अपनी लाइफ में जो चाहो वो कर सकते हो. पॉजिटिव लोग आपके अन्दर सेल्फ कॉन्फिडेंस (Self Confidence) डालते रहेंगे. जिससे की आप पूरी लगन से काम कर सको.
एक एक करके अपनी ड्रीम्स को पूरी करे :
अब समय आ गया है, की आप अपने ड्रीम्स को पूरा करो. तो Long Term Dream में से कोई भी एक ड्रीम चुने और उस ड्रीम को अचीव करे. इससे होगा ये की जो भी ऐसे लोग होंगे जिसने शुरुआत में आपकी बातो को सीरियसली नहीं लिया. अब वो आपकी ड्रीम्स पूरी होते देखेंगे तो उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा और फिर वो लोग भी आपके साथ जुड़ना चाहेंगे.
तो चलिए आज के इस टॉपिक को यही ख़तम करते है. नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी और ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो जरुर करे, और अपनी DOWNLINE में शेयर करे ताकि, वो भी नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में आसानी से सिख सके. जल्द से आपसे मिलेंगे एक नए टॉपिक के साथ. धन्यवाद 👏
6 टिप्पणियाँ
Bhai bahut Gjb Blog h aapka
जवाब देंहटाएंI'm right u're a nyc parsan
जवाब देंहटाएंA tinking is so good direct sell is a very powerfull sentns bhot konlage hai apko mlm sektar ki nyc to meet u agin
I'm right u're a nyc parsan
जवाब देंहटाएंA tinking is so good direct sell is a very powerfull sentns bhot konlage hai apko mlm sektar ki nyc to meet u agin
Kafi achchi information hai. Thank you
जवाब देंहटाएंGreat information sir..
जवाब देंहटाएंNice information
जवाब देंहटाएं