नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए? Network Marketing kyu karni chahiye

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में आपका बहुत बहुत स्वागत करता हु। मुझे पता है बहुत सारे लोगो के मन में ये सवाल जरूर आता है की, क्या हमें नेटवर्क मार्केटिंग/डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस को ज्वाइन करनी चाहिए या नहीं करनी चाहिए? क्या ये इंडस्ट्री हमें एक अच्छी और सुकून वाली ज़िन्दगी दे सकती है? 

अगर आपके मन में भी इस तरह का कोई सवाल आता है तो आप बिलकुल सही जगह पे आये है। आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पूरी तरीके से समझ में आ जायेगा की आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस करनी चाहिए या नहीं।

सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कैसे चुने ?


Network marketing in hindi, mlm, mlm in hindi, नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए,Network Marketing kyu karni chahiye,नेटवर्क मार्केटिंग क्यों जरूरी है,नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें,नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे,नेटवर्क मार्केटिंग क्यों जरूरी है .


नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है ?

पहले बात करते है, मार्केटिंग क्या है ? तो जैसा की हम जानते है किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को उसके सही कस्टमर तक पहुंचाने की प्रक्रिया को मार्केटिंग  कहा जाता है। बिलकुल इसी तरह किसी प्रोडक्ट या सर्विस को कस्टमर तक, लोगो की एक बहुत बड़े नेटवर्क की मदद से पहुंचाने की प्रक्रिया को नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता है 

ये भी पढ़े : 

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग Network Marketing in India

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? Network Marketing Kya Hai?

नेटवर्किंग मार्केटिंग बिज़नेस से जुड़ने के बहुत सारे कारण है। ये इंडस्ट्री हमें सिखने के अनलिमिटेड मौके देती है। इस बिज़नेस से जुड़कर कोई भी व्यक्ति इस क्षेत्र में अच्छी मेहनत और अपनी टीम के सदस्यों की मदद से अच्छा ख़ासा सक्सेस हासिल कर सकता है। तो आइये कुछ पॉइंट्स पे प्रकाश डालते है और देखते है हमें नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए -

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए ?

(1) बात चित करने की कला (Communication Skill) : 

नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में आने के बाद हम बहुत सारे लोगो से मिलते है । और ऐसा माहौल मिलता है की  लोगो से बाते करते करते हम किसी भी ब्यक्ति के सामने हम प्रभावपूर्ण तरीके से अपनी बातो को समझाना सिख जाते है। हम किसी भी ब्यक्ति जान या अनजान सबके सामने आराम से अपने बिज़नेस प्लान और अपनी फ्यूचर गोल्स के बारे में बताना सिख जाते है। ये स्कील आगे हमारे फ्यूचर में बहुत काम आती है।

(2) सकारात्मक सोच (Positive Thinking) :

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा पावरफुल इंडस्ट्री है, जहा आपको कभी कोई इंसान नकारात्मक सोचने वाला नहीं मिलेगा। नेटवर्क मार्केटिंग कम्युनिटी का प्रभाव ही ऐसा होता है की इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगो को कभी नकारात्मक होने ही नहीं दिया जाता है। इस इंडस्ट्री में आकर लोग ज़िन्दगी की प्रोब्लेम्स का पॉजिटिव तरीके से सामना करना सिख जाते है। 

(3) ब्यक्तित्व का विकाश (Personality Development) :

नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद हमें कुछ सक्सेसफुल सीनियर्स के द्वारा बहुत सी अच्छी अच्छी बुक्स पढ़ने का सुझाव दिया जाता है। कुछ क़ाबिल और सक्सेसफुल लोगो की वीडियोस दिखाई जाती है। जैसे की लोगो से कॉंफिडेंट होके कैसे बात करे ?, लोगो को अपनी बिज़नेस प्लान कैसे समझाए इत्यादि।

नेटवर्क मार्केटिंग सबसे अच्छा व्यवसाय अवसर क्यों है 

(4) रिलेशन को सही से संभालना (Handle Relations in Better ways) :

मेरे कहने का कही से ये मतलब नहीं है, की जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करते उन्हें रिलेशन को हैंडल करना नहीं आता। यहाँ पे एक बिज़नेस रिलेशन की बात की जा रही है। ये इंडस्ट्री हमें बिज़नेस रिलेशन्स को संभालना बिलकुल सही तरीके से सीखा देती है। 

क्‍योंकि इस जब हम इस इंडस्ट्री में आते है तब हमारे कुछ सीनियर होते है, उनके साथ हम अपनी रिलेशन को हैंडल करते करते हम एक सीनियर के साथ प्रोफेशनल रिलेशन हैंडल करना सिख जाते है। 

और जब हमारे टीम में लोग ज्वाइन करते है तो वो जूनियर होते है , और उनके साथ रिलेशन हैंडल करते करते हम जूनियर के साथ प्रोफेशनल रिलेशन हैंडल करना सिख जाते है। 


(5) समय का सही प्रयोग करना (Time Management) :

ये बात तो सभी जानते है की हमारी ज़िन्दगी की सबसे जरुरी चीज़ समय ही होती है। फिर भी लोग अपना बहुत सारा समय बेकार की कामो में बर्बाद कर देते है। पर नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा इंडस्ट्री है जहा आपको आपके समय की वैल्यू करने को सिखाया जाता है। 

नेटवर्क मार्केटिंग में ये सिखाया जाता है की कैसे अपने रोज की ज़िन्दगी से कुछ समय जो हम इधर उधर की कामो में बर्बाद कर देते है उन समय का उसे करके हम अपने लिए एक बिज़नेस डेवलप कर सकते है, जो आगे ज़िन्दगी में हमारे बहुत काम आएगी। संछेप में नेटवर्क मार्केटिंग हमें खली समय का सदुपयोग करना सिखाती है। 

(6) आत्मबिस्वास का बढ़ना ( Confidence Improvement) :

जैसा की मैंने पहले पॉइंट में बताया की इस बिज़नेस में आने के बाद हम नए नए लोगो से मिलते है, उनसे बाते करते है, उनको अपनी बातो को अपनी बिज़नेस प्लान को समझाते है, उनकी बातो को भी समझते है। 

इस तरह से नए नए लोगो से मिलके हमारे अंदर जो खुद के लिए एक डाउट होता है, की मै कर पाउँगा या नहीं, मुझसे होगा या नहीं ये सब ख़तम हो जाता है।  और जब हमारे अंदर कोई खुद के बारे में कोई डाउट नहीं रहता तो हम आत्मबिस्वास से भरपूर हो जाते है।

(7) लीडरशिप और मैनेजमेंट का गुण (Leadership and Management Skills) :

नेटवर्क मार्केटिंग में काम स्टार्ट करने के बाद एक समय आता है, जब हमारी बिज़नेस बढ़ने लगती है, नए नए लोग हमसे जुड़ने लगते है, हमारी नेटवर्क दूर दूर तक फैलने लगती है। ऐसे में कुछ लोगो को कोई छोटी मोटी परेशानी होती है, कोई डिमोटिवेट हो जाता है। 

फिर हम एक लीडर की तरह उनलोगो की प्रोब्ल्र्म का हल निकालते है, उनलोगो को सँभालते है, हमारे सीनियर्स ने जो हमें अच्छी अच्छी बाते सिखाई होती है हम उन्हें सिखाते है। और ऐसे ही करते करते हमारे अंदर एक लीडरशिप गुण और मैनेजमेंट गुण डेवलप हो जाता है। ये गुण हमारे ज़िन्दगी में भी बहुत काम आता है। 

(8) अतिरिक्त आय (Extra Income) :

अगर आप एक स्टूडेंट है, या फिर एक जॉब प्रोफेशनल है, कोई टीचर है, हाउसवाइफ है, या किसी भी प्रोफेशन से है ये इंडस्ट्री आपके लिए एक अतिरिक्त आय का स्रोत बना के देगी। अगर आप अपनी फ्री समय का प्रयोग इस इंडस्ट्री के साथ अच्छे से करते है तो ये इंडस्ट्री आपके लिए एक बहुत ही बड़ी अतिरिक्त आय का स्रोत बना के देगी। 

नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में अगर अच्छी मेहनत और लगन के साथ खाली समय में काम किया जाये तो हमारे लिए अनलिमिटेड इनकम जेनेरेट करके दे सकती है।

(9) दुसरो के लिए प्रेरणात्मक बनने का मौका :

जैसा की हमने पिछली पॉइंट्स में जाना कैसे नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री हमारे अंदर लीडर वाली गुण डेवलप करती है। इस इंडस्ट्री में हम एक दूसरे की मदद करते है, अपनी टीम के लोगो को मोटिवेशनल भाषण देते है। हम अपने जूनियर्स की मदद करते है। 

और अपने खाली समय का प्रयोग करके एक बिज़नेस डेवलप करते है। बिज़नेस डेवलप हो जाने के बाद हमें अपने सीनियर्स के साथ स्टेज पे आके अपनी स्टोरी लोगो को सुनाने का मौका मिलता है। और इस तरह से हम दूसरे लोगो के लिए एक अच्छा उदहारण बन जाते है।  

(10) निष्क्रिय आय का आना/आर्थिक आज़ादी(Financial Freedom)/समय की आज़ादी :

अगर आपसे कोई पूछे की आय कितने तरह से आ सकती है तो ज्यादातर लोगो का जबाब होगा की एक तरीके से आ सकती है, जब हम एक्टीवेली कही काम कर रहे हो तब। लेकिन क्या आपको पता है एक दूसरी तरह की भी आय होती है जिसे निष्क्रिय आय (PASSIVE INCOME) कहा जाता है। यानि जब हम कही एक्टीवेली कही काम कर रहे हो और उससे आय हो रहा हो उसे सक्रिय आय (ACTIVE INCOME) कहा जाता है। 

तो नेटवर्क मार्केटिंग हमें अपने लिए एक निष्क्रिय आय का स्रोत बनाने का मौका देती है।  अगर हमारा नेटवर्क बहुत बड़ा हो जाता है तो अगर हम कुछ दिन के लिए उपलब्ध ना भी रहे फिर भी हमारी नेटवर्क के काम करने की वजह से हमारे लिए एक आय बनती रहेगी। और इस तरीके से नेटवर्क मार्केटिंग हमें आर्थिक आज़ादी और समय की आज़ादी प्रदान करती है।

Conclusion

दोस्तों आज के इस टॉपिक का यही सारांश है, मेरे हिसाब से इंडिया में हर इंसान को एकबार नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री को जरूर ज्वाइन करनी चाहिए। क्‍योंकि ये इंडस्ट्री जो हमें ज़िन्दगी से जुडी पाठ सिखाती है वो हमें किसी स्कूल या कॉलेज में सिखने को नहीं मिलता है। 

इस इंडस्ट्री से एकबार अगर कोई इंसान जुड़ जाता है वो अपनी ज़िन्दगी में मुस्किलो से लड़ना सिख जाता है। ये इंडस्ट्री आपको सिखाती है मुश्किल चाहे कितनी भी बड़ी हो हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए , बल्कि हमें उस मुश्किल से डट कर सामना करनी चाहिए।


                     हमेशा की तरह हमारे आर्टिकल को इतना प्यार देने के लिए आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद... नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो करे .

      हटाएं