नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? Network Marketing Kya Hai?

  Network Marketing / Multi-Level Marketing Kya Hai?

Network Marketing in Hindi

Network Marketing in hindi, mlm, mlm in hindi, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है , Network Marketing Kya Hai , मल्टी-लेवल मार्केटिंग  क्या है , Multi-Level  Marketing Kya Hai

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है ? मुझे पता है आपलोग इसी टॉपिक की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पे आये है। तो चलिए टॉपिक की शुरुआत करते है , एक कहानी के साथ। 

मैं आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहा हूं, जो किसी भी व्यक्ति को नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकती है। आप जानना चाहते हैं कि यह कहानी क्या है और आपको उस व्यक्ति को क्या बताना है ताकि वह आपसे जुड़े, तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। कहानी किसी अज्ञात के बारे में नहीं है, यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जिसे आप बहुत अच्छे से जानते हैं, श्री धीरूभाई अंबानी। 

आपको पता है धीरूभाई अंबानी पेट्रोल पंप पर काम करते थे। जब वह पेट्रोल पंप पर काम करते थे, तो उनकी मानसिकता एक व्यापारी की थी, उनकी मानसिकता कभी भी नौकर या कर्मचारी के रूप में नहीं थी। उनकी मानसिकता थी कि वह कुछ बड़ा करना चाहते थे। इसलिए वह हमेशा एक ऐसे अवसर की तलाश में रहते थे, जो उनके जीवन को बदल सके। वह अपनी नौकरी के साथ कुछ करना चाहते थे। जिस पेट्रोल पंप पे धीरू भाई काम करते थे, वहा एक खिलौने बेचने वाला आया करता था हमेसा और जितनी गाड़िया आती थी उस पेट्रोल पंप पे उन सबको खिलौने बेचने की कोसिस करता थ। 

एक दिन धीरू भाई ने उससे पूछा की तुम ये खिलौने कितने की बेचते हो ? तो उसने बताया 100 रूपये की एक। फिर धीरूभाई ने पूछा की खरीदते कितने की हो, और कहा से ? तो खिलौने वाले ने धीरू भाई को उस होलसेलर की दुकान बताई जहा से वो एक खिलौने 70 में ख़रीदा करता थ।  फिर धीरूभाई उस होलसेलर के पास गए, और उससे पूछा की मैं खिलौने बेचने का काम करना चाहता हु, आप मुझे एक खिलौने कितने की देंगे ? तो होलसेलर ने बताया 70 रूपये की एक मिलेगी। 

फिर धीरू भाई ने बोला की मैं 10 ,15 या 20 नहीं मैं आपको बहुत ज्यादा खिलौने का आर्डर दूंगा रोज। और पहला आर्डर ही 100 खिलौने का दूंगा। तो फिर होलसेलर ने बोला अगर ऐसी बात है तो मैं आपके लिए 50 रूपए पर खिलौने का रेट लगा दूंगा। फिर धीरू भाई वापस पेट्रोल पंप पर जाते है , और वहा काम करने वाले लोगो को खिलौने बेचने वाली काम के बारे में समझते है , और वो इस काम को करने के लिए त्यार हो जाते है।

ये भी पढ़े !!

नेटवर्क मार्केटिंग करने के फायदे क्या है ?
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या है ?
नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करनी चाहिए ?
सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी कैसे चुने ?


तो आइये अब इस कहानी के निष्कर्ष पे चलते है। पहले हम देखते है उन 10 लोगो की खिलोने बेचने से हुई फायदे। 

network marketing in hindi, mlm, mlm in hindi, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है , Network Marketing Kya Hai , मल्टी-लेवल मार्केटिंग  क्या है , Multi-Level  Marketing Kya Hai


अब हम देखेंगे धीरू भाई को क्या फायदा हुआ। 

network marketing in hindi, mlm, mlm in hindi, नेटवर्क मार्केटिंग क्या है , Network Marketing Kya Hai , मल्टी-लेवल मार्केटिंग  क्या है , Multi-Level  Marketing Kya Hai

इस हिसाब को देखने के बाद आप सोच रहे होंगे , की धीरूभाई तो खिलौना बेचने गए भी नहीं फिर भी उनका फायदा इतना कैसे हुआ ? अगर आप ऐसा सोच रहे है, तो बिलकुल सही सोच रहे है। यह हम आपलोगो का परिचय एक धमाकेदार शब्द से करना चाहूंगा , जिसका नाम है नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing )। जी है सही पढ़ा है आपने , नेटवर्क मार्केटिंग। 

तो आइये अब आपको कहानी समझाता हु। वो 10 लोग जो थे वो रोज खिलौने बेचेंगे और प्रति खिलौने खुद 30 रूपये की मुनाफा कमाएंगे लेकिन धीरू भाई के लिए वो लोग प्रति खिलोने 20 रूपये की मुनाफा भी वही लोग कमा के देंगे। ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि धीरू भाई ने पहले होलसेलर के साथ बात करके ऐसा एक सिस्टम बनाया जिससे वो 10 लोग जब तक खिलौना बेचते रहेंगे तब तक धीरू भाई का मुनाफा आता रहेगा।

नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing ) एक ऐसा इंडस्ट्री है , जो आपको बिलकुल धीरूभाई की तरह एक खुद के लिए सिस्टम बनाने का मौका देता है। जहा आप भी अपने लिए एक सिस्टम बना सके , जिससे आपके लिए हमेशा एक्स्ट्रा इनकम जेनेरेट होती रहे ।


नेटवर्क मार्केटिंग की परिभाषा (Network Marketing Ki Paribhasa) 

नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा जरिया है, जिसके द्वारा हम अपने प्रोडक्ट (Product ) को बहुत सारे लोगो तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। यहां पे हम एक ग्रुप में मिलके अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा सकते है। और सभी लोगो का विकाश एक दूसरे के सहयोग से बहुत तेजी और आसानी से होता है। 

अगले ब्लॉग में हम नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कुछ और जरुरी बाते सीखेंगे। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी और जानकारी लेके सफल होना चाहते है तो कृपया हमें फॉलो करे।  हम रेगुलर आपलोग के लिए नेटवर्क मार्केटिंग , मल्टी-लेवल मार्केटिंग और डायरेक्ट सेल्लिंग से जुडी जानकारी लेके आते रहेंगे।  
                                    धन्यवाद 



एक टिप्पणी भेजें

7 टिप्पणियाँ

  1. Bhai kya aap top network marketing companies pe ak post likh skte ho?

    जवाब देंहटाएं
  2. नेटवर्क मार्केटिंग डॉयरेक्ट सेलीग कंपनी हमे जीवन मे पैसे के साथ साथ हमे एक अच्छा आदमी भी बनाती है ओर ये हमे यही सिखाती है कि आप कितने लोगों की जिंदगी बदल सकते हो कितने लोगों की लाइफ chang कर सकते है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जी हा बिलकुल,.... सर ऐसे ही नेटवर्क मार्केटिंग से जुडी बेहतरीन जानकारी के लिए प्लीज हमारी ब्लॉग को फॉलो करे .

      हटाएं
  3. नेटवर्किंग मार्केट से हम अपने सपने पूरे कर सकते है

    जवाब देंहटाएं